आरएसएस के स्वयंसेवकों ने शिव तेरस पर श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से कराया जलाभिषेक
पाठकपुर/संभल । 23/07/2025 को सादातबाड़ी स्थित प्राचीन पातालेश्वर मंदिर में सावन की शिव तेरस पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने मंदिर परिसर में व्यवस्था बनाकर सहयोग करते दिखाई दिए, इस मौके पर नगर कार्यवाह बहजोई लव कुमार शर्मा ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी संघ के स्वयंसेवक महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर ग्राम सादातवाड़ी में प्राचीन पातालेश्वर महादेव मंदिर पर लाखों श्रद्धालुओं को सुलभता से दर्शन कराने में जुटे हैं व शिव भक्तों के लिए जल चढ़ाने में व कावड़ चढ़ाने में असुविधा ना हो व कम समय में अधिक लोग दर्शन करें इसलिए रात्रि 12 बजे से ही आरएसएस के दर्जनों स्वयंसेवक सेवा टोली के रूप में व्यवस्था में लग गए।
साथ ही यातायात व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पार्किंग पर भी व्यवस्था बनाने की भूमिका में निरंतर मौजूद रहे व स्वच्छता का ध्यान रखते हुए साफ सफाई मैं भी अनवरत सहयोग दिया। इस मौके पर स्वयंसेवक प्रशांत, सह नगर कार्यवाह एडवोकेट अंशु, आकाश, कौशल, रवी, राम, हर्ष, अंशुल, बबलू, विशाल, शंभू, शिवम, ललित ,सुंदरम, गौरव आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।