विधायक निधि से पड़ा सीसी रोड बना तालाब ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना हुआ दुश्वार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

विधायक निधि से पड़ा सीसी रोड बना तालाब ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना हुआ दुश्वार

Monday, July 28, 2025 | July 28, 2025 Last Updated 2025-07-28T15:31:15Z
    Share
विधायक निधि से पड़ा सीसी रोड बना तालाब ग्रामीणों का घर से बाहर निकलना हुआ दुश्वार
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर का मामला प्रकाश में आया है कि जो तहसील मिलक के ग्राम पंचायत बृजपुर का माजरा का है। आपको बता दें गांव में सन 2021-22 में जो विधायक निधि द्वारा शाहबाद- मिलक क्षेत्र की विधायक राजबाला सिंह ने गांव में 100 मीटर आरसीसी रोड डलवाया जोकि ग्राम

 निवासी तोताराम लोधी के घर से धमोरा रठौन्डा मुख्य मार्ग तक डलवाया गया। आरसीसी रोड डालते समय सड़क किनारे नाली न बनने के कारण घरों का सारा छुट्टा पानी सड़क पर जमा होने के कारण आज के समय में सड़क पूरी तरह तालाब बनी नजर आ रही है जिसके कारण लोगों का इस सड़क के गंदे पानी में होकर गुजरना होता है 

या यह कह सकते है कि सड़क पर भरा गंदा पानी सीधे बीमारियों को दावत दे रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी हम उप जिलाधिकारी मिलक एवं जिलाधिकारी रामपुर को भी दे चुके हैं लेकिन अभी तक इस पर किसी अधिकारी के द्वारा संज्ञा नहीं लिया गया है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close