बगरैन :-बिसौली तहसील में आज अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद,राष्ट्रीय बजरंग दल के ठाकुर अनिल सिंह राठौड़ विभाग अध्यक्ष ब्रज प्रांत एवं कार्यकर्ताओं ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नाम एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी (एसडीएम) बिसौली को सौंपा है।
यह ज्ञापन विभिन्न मांगों को लेकर दिया गया है। जिनमें प्रमुख रूप से सनातन धर्म और संस्कृति से जुड़े मुद्दे शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारीयों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की।
ज्ञापन में झांगुर जैसे देश और धर्म के द्रोहियों को फांसी देने, देश धर्म की सुरक्षा, जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने एवं हिंदू सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनाए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के अनुज चौहान, राहुल पाल, ठाकुर दिव्यांश प्रताप सिंह, गुड्डू कश्यप, अखिलेश कश्यप, अजय मौर्या, अर्जुन, अमरनाथ, वीर पाल, रंजीत श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, विवेक, सत्यवान, अनिकेश, वीरेश, उमेश चंद्र, सोनू ,रूपेंद्र शर्मा, भरत मौर्य, गजराज सिंह, हरीश कश्यप, शिव ठाकुर एवं जसवीर सिंह आदि सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।