।।मोहर्रम पर फरीदपुर में फैला सांप्रदायिक तनाव।।
खुराफातियों ने तोड़ा दुकान का स्लैब।।
व्यापारी हुए आक्रोषित, बाजार किया बंद।
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
तहसील फरीदपुर कस्बा के मोहल्ला साहूकारा में आज रविवार को जबरदस्त हंगामा हो गया। मुहर्रम त्योहार के दौरान बाजार में एक दुकान के चबूतरे पर प्रतिवर्ष ताजिया रखने की परंपरा चली आ रही है। शनिवार की रात इस परंपरा के तहत चबूतरे पर ताजिया रखे गए। उसी रात में लगभग 3:00 बजे कुछ खुरपतियों ने एक सर्राफा व्यापारी की दुकान का स्लैब
तोड़ दिया और उसके शटर में लाठी डंडे भी मारे। सुबह जब साहूकारा मार्केट खुला तो सर्राफा व्यापारी ने अपनी दुकान के आगे का स्लिप टूटा हुआ देखा व्यापारी ने इसकी सूचना अन्य व्यापारियों को दी। उसके बाद सभी व्यापारी इकट्ठे हुए और उन्होंने उक्त पूरी घटना को आसपास लगे कैमरे में चेक किया। उक्त पूरी घटना आसपास लगे कैमरे में कैद हो गई।
उक्त घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश फैल गया और व्यापारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक ताजिया ना उठने की चेतावनी दे डाली और विरोध में सभी व्यापारियों ने अपना बाजार बंद कर दिया। कार्रवाई न होने तक बाजार बंद रखने का आंदोलन की भी चेतावनी दी है।
*व्यापारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी उठाए सवाल*।
फरीदपुर के व्यापारियों ने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए। पुलिस से पूछा कि खुराफात के दौरान पुलिस आखिर कहां मौजूद थी। व्यापारी के द्वारा चेतावनी देने के बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी फरीदपुर और इंस्पेक्टर फरीदपुर पहुंचे और वहां पर मौजूद भीड़ को समझने का प्रयास किया। पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है
की ताजिया रखे जाने के दौरान किसने क्या-क्या खुराफात की। इसी दौरान व्यापारियों एवं हिंदू संगठन के लोगों ने गली में दरी बिछाकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उप जिलाधिकारी फरीदपुर क्षेत्राधिकारी फरीदपुर के आश्वासन के बाद व्यापारियों ने अपना धरना खत्म किया। पुलिस के द्वारा आरोपी महिला सहित दो लोगों को विरासत में ले लिया गया है।