किसान की बेटी ने रखा इंस्पेक्टर के पैरों पर अपना सर
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
जनपद बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को चकरोड की पैमाइश के दौरान ग्राम बंजरिया निवासी कृषक पप्पू उम्र लगभग 40 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद राजस्व टीम आनंन फानन में वहां से चली गई। गुस्साए किसान के परिजनों ने चली में किस का सब लेकर थाना फरीदपुर पहुंचे उन्होंने गांव की ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। मृतक किसान की बेटी ने इस व्यक्ति के क्रीम के पैरों पर अपना सर रखकर न्याय की मांग की।
तहसील फरीदपुर ग्राम बंजरिया निवासी कृषक पप्पू ग्राम के बाहर ही अपने खेत में मकान बनाकर परिवार के साथ रहता था ।परिवार वालों के मुताबिक उनके खेत की मद से लगकर करीब 80 मीटर का चकरोड़ है इसकी नाप करने हेतु राजस्व विभाग की टीम पुलिस को लेकर बृहस्पतिवार को गांव पहुंची ।परिजनों का आरोप है कि विपक्षी लोगों के कहने पर राजस्व टीम ने पैमाइश कर उनके ही खेत में पूरा चकरोड निकाल दिया। जिसमें वर्तमान समय में धान की फसल खड़ी हुई है।
मृतक किसान के परिजनों ने राजस्व विभाग की टीम पर प्रधान से मिली भगत करने का आरोप लगाया है थाना फरीदपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।इस दौरान मृतक किसान की इकलौती बेटी रूबी ने फरीदपुर थाने के क्राइम रविंद्र नैन के पैरों पर अपना सर रखकर आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है ।बेटी बोली मेरी आंखों के सामने ही मेरे पापा को मार डाला, घटना के बाद से गांव में पुलिस फोर्स देना कर दी गई है ।