नेकी की दीवार संस्था के द्वारा ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

Notification

×

All labels

All Category

All labels

नेकी की दीवार संस्था के द्वारा ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को किया गया जागरूक

Wednesday, July 9, 2025 | July 09, 2025 Last Updated 2025-07-09T12:13:00Z
    Share
नेकी की दीवार संस्था के द्वारा ट्रैफिक नियमों को लेकर लोगों को किया गया जागरूक
जनपद बरेली 
बरेली की सड़कों पर आज कुछ अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। बाइक चला रहे लोगों के सामने अचानक से ही यमराज का स्वरूप सामने आ गया। यह सब ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को रोकने के लिए यमराज आज खुद ही प्रकट हो गए। बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे लोग या बिना सीट बेल्ट के कर चला रहे लोग आज यमराज के निशाने पर रहे। कुछ लोगों ने तो डरकर अपना रास्ता ही बदल लिया।
बरेली के पटेल चौक पर *नेकी की दीवार संस्था* के द्वारा पहल करते हुए ट्रैफिक जामताड़ा सिविल लगाया गया। जहां बिना हेलमेट वालों को मुक्त खेल में भी संस्था के द्वारा बांटे गए। इसके साथ-साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों को पानी एवं कोल्ड ड्रिंक भी दी गई इस कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक मोहम्मद अकमल के द्वारा किया गया। संस्था के द्वारा लोगों को जागरूक किया गय

 कि अगर परिवार की जरा सी भी चिंता है तो हेलमेट अवश्य पहनें। संस्था की ओर से एक सदस्य को यमराज की वेशभूषा पहनाकर सड़क पर उतरा गया। यमराज हाथ में गधा लेकर ऐसे लोगों को रोक रहे थे जो ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे। उनके द्वारा कहा गया 

कि अगर आप अपने परिवार बीवी बच्चों की परवाह करते हैं तो हेलमेट अवश्य पहनें बिना हेलमेट के एक भी हादसा आपकी जान ले सकता है। इसके साथ-साथ संस्था के द्वारा हेलमेट भी बांटे गए एवं पंपलेट भी बांटे गए और साथ ही साथ ई रिक्शा चालकों को ट्रैफिक के नियमों की जानकारी भी प्रदान की गई।

संस्था के द्वारा कोई आयोजन नहीं था बल्कि एक सामाजिक संदेश देने वाली पहल की गई।
*जब सर पर हेलमेट नहीं होगा तो यमराज ही दिखाई देंगे*ऐसे सशक्त नारों और अभिनय के साथ राह चलते आम लोगों को रुकने और सोचने पर मजबूर कर दिया। संस्था के द्वारा बताया गया कि उनका उद्देश्य केवल नियम बताना नहीं बल्कि लोगों की मानसिकता को बदलना भी है। 

इस कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक गुरमेल सिंह सा संस्थाओं का मनदीप सिंह और मीडिया प्रभारी राम नरेश के द्वारा नेतृत्व किया गया। विद्यार्थी करनप्रीत सिंह करनजीत सिंह शरद मिश्रा देव शर्मा वंश कुमार सरप्रीत कौर सीरत पालकर के द्वारा इस जन जागरूकता अभियान को पूरी प्रतिबद्धता से जमीनी स्तर पर संचालित किया गया। 

इस कार्यक्रम में एसपी यातायात अकमल खान एवं मेयर उमेश गौतम ,टीआई मनीष कुमार शर्मा ,टी आई शैलेंद्र सिंह ,पीएस आई गजेंद्र शर्मा ,महिला कांस्टेबल पूजा तंवर सहित डॉक्टर आदित्य राम मूर्ति रिया सिंह मुस्कान प्राची बोरा सम्मिलित रहे। सभी लोगों ने इस पहल की भूरि -भूरि सरहाना की।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close