क्रूरता के साथ मवेशियों से भरे दो कंटेनर पकड़े
*119 मवेशी पकड़े गए,जिसमें आठ की मौत हो चुकी थी*
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
थाना फतेहगंज पूर्वी/सोमवार की सुबह लगभग 10:00 बजे गौरक्षकों के द्वारा इंस्पेक्टर फतेहगंज पूर्वी संतोष कुमार सिंह को सूचना प्राप्त हुई थी द्वारकेश चीनी मिल के पास निकका ढाबे पर जानवरों से भरे हुए दो कंटेनरों खड़े हैं। जिनको नकटिया की वधशाला ले जाया जा रहा है।
सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी करके दोनों कंटेनरों को ड्राइवर सहित पकड़ लिया गया। जबकि तस्कर फरार हो गए। कंटेनर की तलाशी लेने के बाद देखा गया उसमें क्रूरता पूर्वक जानवरों को ठूंसा गया था। पुलिस के द्वारा पशु चिकित्सक को बुलाकर दोनों कंटेनरों के मवेशियों को बाहर निकल गया दोनों कंटेनरों में 119 मवेशी भरे हुए थे जिनमें दम घुटने से आठ की मौत हो चुकी थी।
पुलिस के द्वारा 111 मवेशियों को सुपुर्दगी में दे दिया गया। दोनों कंटेनरों up21cn/6082 व up21dt/3168 में आजमगढ़ की पशु बाजार से मवेशियों को भरकर नकटिया के बूचड़खानें में ले जाया जा रहा था। सवाल यह उठता है कि सावन के पवित्र माह में उत्तर प्रदेश सरकार की प्राथमिकता के तहत इस तरीके के सभी कारोबार पर रोक लगा दी गई थी।
थाना फतेहगंज पूर्वी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों कंटेनरों को सीज कर दिया गया है तस्करों के खिलाफ थाने में पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज किया गया है। तस्करों की तलाश की जा रही है।