विकलांग दंपत्ति पर दबंगों का कहर, पुलिस नही कर रही कार्यवाही
रामपुर जिले की मिलक तहसील के अंतर्गत ग्राम परम के रहने वाले विकलांग छेदालाल व उनकी पत्नी दोनों लोग पैरों से विकलांग हैं उनके पड़ोस में रहने वाले धर्मवीर पुत्र चोखेलाल राम प्रकाश पुत्र चोखेलाल,
तोताराम ,जितेंद्र ,धर्मेंद्र ने 22 .7.25 रात 9 बजे पीड़ित के घर मे घुस कर दोनों विकलांग दंपत्ति व छोटे बच्चों को मारा पर पुलिस में शिकायत करने पर आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कि जाती है
जिससे उनके हौसले बुलंद हैं ये क्रम दो से तीन महीने से चल रहा है कप्तान के यहाँ शिकायत की गई वहाँ से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही का आदेश दिया गया पर स्थानीय पुलिस चौकी के दरोगा जी ने कोई
कार्यवाही नहीं कि |लगता है आरोपियों को पुलिस का पूर्ण संरक्षण प्राप्त है कानून का कोई डर नहीं है। उल्टा विकलांग पति पत्नी पर ही खुद को पीटने का बचकाना आरोप लगा रहे हैं