श्री सिद्ध बाबा देवस्थान दवतोरी पर मूर्ति स्थापना के लिए निकली कलश यात्रा
संवाददाता सत्येंद्र यादव दवतरा
दवतोरी क्षेत्र के दबतोरी में स्थित श्री सिद्ध बाबा देवस्थान पर मूर्ति स्थापना के लिए श्री सिद्ध बाबा महाराज की कृपा आशीर्वाद से हर्षोल्लास के साथ महिलाओं एवं बच्चों ने पीले वस्त्र धारण कर कलश यात्रा निकाली गई
महंत गोविंद जी महाराज ने बताया 9 जुलाई 2025 दिन बुधवार को पंच कुंडीय शक्ति संवदन गायत्री महायज्ञ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में समय प्रातः ब्रह्म मुहूर्त से श्री सिद्ध बाबा महाराज श्रीमती माता शेरावाली श्री पंचमुखी हनुमान श्री
शनि देव जी की मूर्ति स्थापना एवं पूर्ण आहुति भंडारा गुरुवार 10 जुलाई को होगा जिसमें क्षेत्र के समस्त भक्त श्री सिद्ध बाबा महाराज एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे कलश यात्रा के मौके पर महंत श्री गोविंद जी
महाराज एडवोकेट सुरेंद्र सिंह सत्येंद्र मिश्रा एडवोकेट मुनेंद्र मिश्रा सुषमा देवी किरन देवी मंजूदेवी प्रधान ठाकुर सौरभ सिंह अजय सिह बंटी सिंह के साथ साथ भक्त सिद्ध बाबा महाराज उपस्थित रहे