संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अन्तर्गत डब्ल्यू एच ओ से राहुल सक्सेना ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से प्रारम्भ हो चुका है तथा 31 जुलाई तक चलेगा एवं दस्तक अभियान 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा।
यूनीसेफ से डॉ प्रवीन द्वारा विकासखण्ड बहजोई के ग्राम अचलपुर में साफ़ सफाई न कराने के विषय में मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को सफाई कर्मी एवं ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारी संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में साफ सफाई का कार्य करना सुनिश्चित करें अगर कहीं लापरवाही संज्ञान में आयी तो कार्यवाही की जाएगी। झाडियों के कटान को लेकर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए ।
जल भराव को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि कहीं जल भराव की स्थिति न हो । खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में बच्चे फुल स्लीव्स के कपड़े पहने तथा प्रार्थना सभा में बच्चों को संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित जानकारी दी जाए
ताकि बच्चे अपने परिजनों तथा आस पास के लोगों को जागरूक कर सकें। मुख्य विकास अधिकारी ने गोल्डन कार्ड को लेकर संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि आशा एवं पंचायत सहायक समन्वय बनाते हुए कार्य करें। स्वास्थ्य विभाग डेटा मॉनिटरिंग का कार्य करे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तरुण पाठक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज विश्नोई तथा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय,एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।