जनपद रामपुर कोषागार से पेंशन ले रहे पेंशनरों के लिए राहत-अब जीवित प्रमाण देने हेतु नहीं लगाने होंगे ट्रेजरी के चक्कर
रामपुर। आज दिनांक 22 जुलाई 2025 दिन मंगलवार को जिलाधिकारी रामपुर जोगिंदर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक, रामपुर विद्यासागर मिश्र द्वारा कोषागार में वृक्षारोपण किया गया। इसके पश्चात् कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया गया। कोषागार में साफ-सफाई व्यवस्था सन्तोषजनक पायी गयी। अभिलेखों का रख-रखाव सुव्यवस्थित रूप से पाया गया।
वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री रणजीत सिंह द्वारा पेंशनरों के लिए एक बड़ी राहत प्रदान करते हुए उत्कृष्ट कार्य किया गया। जैसा कि पेंशनरों द्वारा प्रत्येक वर्ष कोषागार में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर वरिष्ठ कोषाधिकारी को अपने जीवित रहने का प्रमाण पत्र देना होता था। इस व्यवस्था में सुधार लाने हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा एक जीवन प्रमाण एप बनाया गया है, जिसके माध्यम से पेंशनर अपना ऑनलाइन सत्यापन कर समस्त औपचारिकतायें अपने घर बैठे कर सकेंगे।
रामपुर कोषागार में यह व्यवस्था दिनांक 20 जून 2025 से लागू की गयी है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है। ताकि पेंशनर इस सुविधा का लाभ ले सके।
लागू किये गये इस जीवन प्रमाण एप के माध्यम से मौके पर उपस्थित पेंशनर, जो वन विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे, सत्यापन कराया गया। एप के माध्यम इस प्रक्रिया को पूर्ण करने में मात्र 05 मिनट का समय लगा और बहुत ही सरल तरीके से इसे पूर्ण कर लिया गया।
बता दें कि पेंशनर सर्वप्रथम अपने मोबाइल के माध्यम से गूगल प्ले स्टोर अथवा एप्पल स्टोर से जीवन प्रमाण एप एवं आधार फोर्स आरडी एप को डाउनलोड कर इन्सटाल कर लेंगे।
इसके पश्चात् पेंशनर को अपने आधार का डाटा सत्यापित करना होगा। इसके लिए 12 डिजीट का आधार नम्बर, मोबाइल नम्बर एवं ईमेल आई0डी0 दर्ज कर सबमिट करना होगा। सबमिट करने के बाद एक ओ0टी0पी0 आयेगा। इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद मोबाइल केमरे से स्वंय चेहरा स्कैन कर दो बार पलकें झपकनी होगी। फिर सफलतापूर्वक सत्यापन हो जायेगा।
जनपद रामपुर में वर्तमान में लगभग 8000 पेंशनर रामपुर कोषागार से अपनी पेंशन प्राप्त कर रहे हैं।