कल्कि देव तीर्थ समिति एवं त्रिनेत्र समिति की बैठक का आयोजन किया ।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कल्कि देव तीर्थ समिति एवं त्रिनेत्र समिति की बैठक का आयोजन किया ।

Saturday, July 5, 2025 | July 05, 2025 Last Updated 2025-07-05T13:37:38Z
    Share
कल्कि देव तीर्थ समिति एवं त्रिनेत्र समिति की बैठक का आयोजन किया ।
 बैठक के अन्तर्गत उप जिलाधिकारी विकास चन्द्र द्वारा बताया गया कि यह बैठक सम्भल में प्राचीन 68 तीर्थ एवं 19 कूपों तथा 24 कोसीय परिक्रमा तथा जनपद में पर्यटन की सम्भावनाओं के दृष्टिगत आयोजित की गयी है। उन्होंने पर्यटन एवं धर्माथ विभाग के अन्तर्गत तथा वंदन योजना के अन्तर्गत कराए जाने वाले कार्यों के विषय में भी जानकारी प्रदान की। 


    अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल ने बताया कि सम्भल नगर पालिका के अन्तर्गत आने वाले तीर्थों तथा कूपों को लेकर कार्य किया जा रहा है। 24 कोसीय परिक्रमा पथ तथा देव तीर्थ एवं महा तीर्थ के प्रस्ताव के संबंध में भी बताया। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत अन्य स्थानों की अवस्थापना की सुविधा के लिए शासन को भेजा जा चुका है।

 उन्होंने कहा कि सम्भल विरासत एवं धरोहर तथा पर्यटन स्थल के रूप में उभर कर आएगा। 24 जून 2025 के शासनादेश पर भी चर्चा की गयी। जन उपयोगी मंदिरों के जीर्णोद्धार एवं पुनर्निर्माण को लेकर भी चर्चा की गयी। उप निदेशक पर्यटन विभाग बरेली द्वारा जनपद में पर्यटन विभाग के अन्तर्गत कराए गये तथा किये जा रहे कार्यों के विषय में बताया।

 एएसआई के अन्तर्गत आने वाले स्थलों को लेकर भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि जो तीर्थ किसी योजना से कवर है तथा जो तीर्थ किसी भी योजना से कवर नहीं है उनकी सूची उपलब्ध करायी जाए। समिति के सदस्य क्षेम नाथ तीर्थ के महंत बाल योगी दीनानाथ ने कहा कि अक्टूबर माह में परिक्रमा प्रारम्भ होती है,

 परिक्रमा पथ की मरम्मत कार्य किया जाए तथा परिक्रमा पथ के किनारे पौधारोपण भी हो। समिति के सदस्य छत्रपाल सिंह ने भी परिक्रमा पथ को सही कराने के लिए कहा। संजय पोली ने सूरजकुंड तीर्थ के जीर्णोद्धार के लिए समिति के समक्ष कहा। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर कोई व्यक्ति प्राचीन तीर्थों में से किसी तीर्थ को गोद लेना चाहे तो वह तीर्थ को गोद ले सकता है। 

   इसके उपरांत सम्भल त्रिनेत्र समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के अन्तर्गत सीसीटीवी कैमरे लगाने से संबंधित लोकेशन के विषय में चर्चा की गयी तथा जिलाधिकारी ने अपर जिला पंचायती राज अधिकारी सीपी सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत गौशालाओं तथा प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित करें। 

     इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप वर्मा तथा अपर जिलाधिकारी न्यायिक सतीश कुमार कुशवाहा तथा सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर‌ कुमार, उप जिलाधिकारी सम्भल विकास चन्द्र,

 सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी सम्भल आलोक भाटी , उप निदेशक पर्यटन बरेली, अपर जिला पंचायती राज अधिकारी सीपी सिंह,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सम्भल डॉ मणिभूषण तिवारी तथा मां कैला देवी धाम के महंत ऋषि राज गिरि जी महाराज, छत्रपाल सिंह एवं संजय पोली आदि उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close