दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे जिसमें कई लोग हुए घायल।
जरीफनगर- क्षेत्र के गांव में शनिवार पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में महिला सहित 6 लोग घायल हुए हैं, सभी को सीएससी में भर्ती कराया गया। जहां से पांच को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दियाहै। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
नगर पंचायत दहगवा के शनिवार 10 बजे दो पक्ष आपस में भिड़ गए कुछ समय से दोनों के परिवारों में रंजिश चली आ रही है मोहल्ले वासियों ने बताया कि कुछ समय पहले रास्ते को लेकर इसरार , उवैस, भूरी एवं दूसरा पक्ष साकिर, रिजवान, शोएब इन दोनों में विवाद हुआ था,
इसरार सुबह जब अपने घर से दुकान पर जा रहा था तब किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई की बात इतनी बढ़ी कि दोनों ओर से लोग आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी डंडो दोनों पक्ष बुरी तरह से घायल हो गए ,
बताया गया है कि करीब आधा घंटे तक गांव में बवाल चलता रहा, इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी ।