उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीब लोगों के लिए कई वर्षों से राशन का वितरण किया जा रहा है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में बदलाव आ सकें और कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा ना सो पाए। सरकार की योजना को आगे बढ़ा रहे आपूर्ति निरीक्षक मिलक आलोक सिंह द्वारा गरीब लाचार बेसहारा लोगों का राशन कार्ड बनवाया जा रहा है ।
कुछ लोग पात्र भी थे लेकिन फिर भी सालों से कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर थे । आपूर्ति कार्यालय पर राशन कार्ड व यूनिट जुड़वाने तथा कटवाने को लेकर जमावड़ा लगा रहता था। लोग परेशान रहते थे
लेकिन अब आपूर्ति कार्यालय पर आपूर्ति निरीक्षक आलोक सिंह की मेहनत और लगन के कारण गरीब पात्र लोगों का अति शीघ्र कार्य किया जा रहा है जिससे गरीब परिवार आपूर्ति कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर ना हो। आपूर्ति निरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि गरीबी एक ऐसी समस्या है
जो न केवल आर्थिक बल्कि सामाजिक और मानसिक भी है। हमें गरीबी के कारणों को समझने और इसके समाधान के लिए काम करने की आवश्यकता है। गरीब लोगों के जीवन में कई चुनौतियां होती हैं।
लेकिन वे अपनी मेहनत और संघर्ष करने की क्षमता से इन चुनौतियों का सामना करते हैं । हमारी पहली प्राथमिकता है कि हम जिस उम्मीद से कार्यालय में बैठे हैं उस पर खरे उतरे और गरीब लाचार व्यक्ति की समस्या का शीघ्र समाधान किया जाए।