वह रे वह कोतवाली सहसवान तेरे कारनामे अजीबोगरीब।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

वह रे वह कोतवाली सहसवान तेरे कारनामे अजीबोगरीब।

Saturday, July 5, 2025 | July 05, 2025 Last Updated 2025-07-05T14:26:26Z
    Share
वह रे वह कोतवाली सहसवान तेरे कारनामे अजीबोगरीब। 
सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शुक्लापुर निवासी पीड़ित अतराज ने कोतवाली पुलिस सहसवान को 25/06/20 25 को कोतवाली सहसवान में एक प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें फुकरे भाई रविंद्र निवासी शुक्लापुर ने चचेरे भाई भगवान सिंह को दाद लाई जमीन पर निकास का चलते हुए उनका रास्ता नहीं देने का आरोप लगाया है

 इन दबंग लोगों ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को मारपीट कर घायल कर दिया जिसमें पत्नी राजकुमारी एवं शांति को घेर लिया और लाठी डंडों से मारपीट की जिसमें पीड़ित लोगों के खुली छोटे आई लेकिन मजेदार बात यह है की शिकायत के बाद कोतवाली सहसवान के दरोगा हल्का नंबर दो पर तैनात वादी पर दबाव बना रहे हैं 

की फैसला कर लो अन्यथा अंजाम उल्टा हो जाएगा जबकि योगी सरकार हर व्यक्ति एवं दबंग द्वारा उत्पीड़न किए जाने पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए क्या जब हल्का दरोगा पीड़ित की तहरीर पर उल्टा ही उनसे फैसला करने का दबाव बना रहे है 

अब मामले का संज्ञान अधिकारी लेंगे तो सच्चाई सता सामने आ जाएगी जबकि प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह हर मामले को बहुत ही गंभीरता से लेते हैं लेकिन यह मामला उनके संज्ञान में आया है या नहीं बरहाल प्रभारी निरीक्षक का फोन मिलाया तो फोन नहीं मिला।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close