बहजोई संभल
संवाददाता सत्यप्रकाश
बहजोई नगर पालिका अध्यक्ष राजेश शंकर राजू के विरोध में धरना प्रदर्शन
संभल / बहजोई भगवंतपुर वाली देवी मैया के प्रांगण में मेले की भूमि के लिए राजेश शंकर राजू अध्यक्ष नगर पालिका अध्यक्ष बहजोई द्वारा अनावश्यक रूप से सत्संग भवन बनाया जा रहा था जो कि मेले की भूमि पर सत्संग भवन बनाया जा रहा था उसको रोकने के संबंध में विरोध प्रदर्शन किया गया आज भी आठ में दिन लगातार धरना प्रदर्शन जारी चल रहा है मेले की भूमि को अवैध रूप से कब जाया जा रहा है
इसको रोकने के संबंध में शासन प्रशासन से मांग करते व्यापारी गण मैया के भक्ति गण मनोज गुप्ता संजीव गुप्ता नरेंद्र गुप्ता कन्हैया गुप्ता समस्त भक्तगण