कोतवाली मिलक पुलिस ने तीन लोगों का शांति भंग में किया चालान
अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मिलक रामपुर के नेतृत्व में थाना मिलक पुलिस द्वारा आज दिनांक 15.7.25 को मारपीट पर आमदा तीन नफर अभियुक्तगण 1. सुरेश राठोर पुत्र बिहारी लाल निवासी
गंगापुर जदीद थाना मिलक जनपद रामपुर 2. पिंकू गंगवार उर्फ चन्द्रपाल नि0 उपरोक्त 3. रवी कुमार पुत्र श्री रामस्वरुप निवासी ग्राम ऐमी थाना मिलक जनपद रामपुर अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस के गिरफ्तार कर मा0 न्या0 भेजा गया