श्रावण मास / कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ मार्ग पर चल रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर पुलिस परिवार, बदायूँ की ओर से भण्डारे का आयोजन
बदायूं: दिनांक 20-07-2025 को क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रज क्षेत्र दुर्विजय सिंह शाक्य, जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता, विधायक बिल्सी श्री हरीश शाक्य, विधायक दातागंज राजीव सिंह बब्बू भैया, सदर विधायक महेशचन्द्र गुप्ता तथा जिलाधिकारी बदायूँ अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा पंचायत घर दहेमु में कांवड़ यात्रा में चल रहे कांवड़ियो पर पुष्पवर्षा की गयी तथा पुलिस परिवार, बदायूँ द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया । सभी कांवड़ियो / श्रद्धालुओं को फल एवं प्रसाद वितरित किया गया तथा कांवड़ मार्ग पर चल रहे कांवड़ियो से कांवड़ यात्रा के संबंध में वार्ता कर कुशलता के बारे मे जानकारी की गयी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के0के0 सरोज, अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी उझानी डॉ0 देवेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार उपाध्याय,क्षेत्राधिकारी सहसवान कर्मवीर सिंह,क्षेत्राधिकारी दातागंज के0 के0 तिवारी एवं प्रभारी निरीक्षक उझानी नीरज मलिक, प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन मनोज कुमार एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे । उक्त कार्यक्रम के उपरान्त जिलाधिकारी अवनीश राय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा कछला गंगा घाट का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।