किसानो के सम्मान मे भारतीय किसान संघ मैदान मे वीरेश शर्मा
आज भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा जी के नेत्रत्व मे बिजली विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन पिपला बिजली घर किया गया किसानो की माँग थी किसानो की समस्या एक्शन रामपुर को सुनाने की जिद रखी चार घंटे किसान धरना पर बैठे एक्शन आये तो किसानो ने अपनी पीड़ा सुनाई
मुख्य माँग थी ग्राम तरव्वा मे 11000 के नंगे तार खिचे हैं एक किसान को बिजली ने पकड़ लिया उसके शरीर मे बहुत कमी आई आगे बड़ी घटना होने की संभावना बनी हुई है l एवं ग्रामीण एरिया मे बिजली 18 घंटे आनी चाहिए लेकिन बिजली की बहुत कम समय दी जा रही है l
और बिजली बिल बहुत आ रहा है l कर्मचारी सुनने को तयार नही बिजली विभाग के अधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया ग्राम तरव्वा की लाइन मे पाइप डालने का भरोसा दिलाया अन्य समस्या पर तुरंत संज्ञान लिया सभी कर्मचारियो की मीटिंग ली
और आदेश किया जनता दुखी न हो और मेरे पास यदि सिकायत आई तो कर्मचारी जिम्मेदार होंगे ल धरना देने बालों मे जिला सहमंत्री अरविंद कुमार ब्लॉक
अध्यक्ष आशीष कुमार घनश्याम कुर्मी, रामबहादुर भगत जी मिंटू तिवारी, अरुण, विमल शर्मा, यशपाल श्रीवास्तव, धर्मेंद्र गंगवार, अनमोल राणा सेकड़ो कार्यकर्ता रहे l