बरेली में ड्रोन की दहशत
कस्तूरबा गांधी स्कूल में मचा ड्रोन का शोर
ड्रोन का इस्तेमाल करने से पहले पुलिस को सूचना देना जरूरी , इसके मद्देनजर गांव में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
एसएसपी बरेली
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
जिले के ग्रामीण इलाकों का शहर से सटे कस्बों में आजकल ड्रोन उड़ने ब उसके सहारे घरों में चोरी की साजिश का शोर मच रहा है, इसी के तहत रविवार की रात को कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल हाफिजगंज में स्कूल की छत के ऊपर ड्रोन उड़ने एवं चोर घुसने और छात्रों के भयभीत होने का जिक्र करते हुए एक वीडियो जारी किया गया।
स्कूल की बार्डन सपना पांडे के द्वारा एसडीम नवाबगंज को फोन करने पर उनका फोन रिसीव न होने पर उनके द्वारा थाना हाफिजगंज को फोन किया गया उनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन वहां पर कोई भी नहीं मिला। स्कूल की वार्डन सपना पांडे ने बताया कि 4 दिन से स्कूल के ऊपर ड्रोन उड़ता दिखाई दे रहा है।
उन्होंने एक चौंकाने वाली बात बताई कि रविवार की रात 11:00 बजे काले कपड़े पहने हुए एक व्यक्ति ने आकर खिड़की पर हाथ मारा उसे समय स्कूल में छात्राएं और महिला स्टाफ भी मौजूद था यह देखकर उन लोगों ने शोर मचाया छात्राएं तो बुरी तरीके से भयभीत हो गई थी शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा होगए। रात की घटना के बाद से स्कूल की छात्राएं एवं शिक्षाकाएं डरी हुई हैं।
सपना पांडे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं जिला प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है । हाफिजगंज थाना प्रभारी ने बताया कि चोर चोर का कर मचा था ।लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने पर कोई भी नहीं मिला ,स्कूल एवं चौराहे के आसपास पुलिस की गस्त बढ़ा दी गई है।
*फतेहगंज पूर्वी में पिछले कई दिनों से लोगों की छतों के ऊपर ड्रोन उड़ता दिखाई दे रहा है। पुलिस को सूचना देने पर जब तक पुलिस वहां पहुंची तो वहां कुछ भी दिखाई नहीं दिया। लेकिन मोहल्ले के लोग काफी दहशत में दिखे। इंस्पेक्टर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अफवाहों पर ध्यान बना दें अगर कहीं भी ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दे तो इसकी सूचना थाना पुलिस को तुरंत दें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि गांव में अप 112 पुलिस के पास लगातार ड्रोन उड़ने की कॉल्स आ रही हैं कि उनके यहां छठ के ऊपर ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया है जब पुलिस वहां पर पहुंचती है तो ड्रोन दिखाई नहीं देता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा पैसे में इन लोगों को सलाह दी गई है कि वह ड्रोन का इस्तेमाल करने से पहले पुलिस को सूचना दें जिससे पुलिस उसे क्षेत्र के लोगों को पहले स्पष्ट कर सके कि ड्रोन परमिशन के साथ उड़ाया जा रहा है
ड्रोन को बिना किसी उद्देश्य के नहीं उड़ाया जा सकता ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें
कि खुद कानून को अपने हाथ में ना लें। ग्राम सुरक्षा समिति, सरकारी कर्मचारी, सोशल मीडिया, पत्रकार के जरिए लोगों को पुलिस यह बताने का प्रयास करेगी कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दिया जाए।