बरेली मथुरा हाईवे पर एक ट्रैक्टर ट्राली ने एक कावडिंये को कुचल दिया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बरेली मथुरा हाईवे पर एक ट्रैक्टर ट्राली ने एक कावडिंये को कुचल दिया

Friday, July 25, 2025 | July 25, 2025 Last Updated 2025-07-25T12:41:05Z
    Share
बरेली मथुरा हाईवे पर एक ट्रैक्टर ट्राली ने एक कावडिंये को कुचल दिया
साथी की मौत पर गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रैक्टर ट्राली में लगाई आग

 नेशनल 24 लाइव न्यूज़

बरेली मथुरा - हाईवे पर उझानी कोतवाली क्षेत्र में आज एक जबरदस्त हादसा हो गया! बुटला बोर्ड के समीप एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने हाइवे किनारे लेटे हुए एक कांवरिया को कुचल दिया ,जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के उपरांत गुस्साए कावड़ियों ने ट्रैक्टर ट्राली में आग लगा दी ।उक्त घटना से हाईवे पर अफरा तेरी का माहौल पैदा हो गया,। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस ट्रैक्टर ट्राली से हादसा हुआ उस ट्रैक्टर ट्राली में भी कावडिंये सवार थे। ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर पीटा गया उसके बाद ट्रैक्टर ट्राली में आग लगा दी गई ।सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया ,पुलिस के द्वारा दमकल विभाग को सूचना देने के उपरांत दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
 हादसे में मरने वाले भोले भक्त का नाम अंकित बताया गया है जो जनपद बरेली के भुता थाना क्षेत्र का रहने वाला था अंकित अपने जतथे के साथ गंगाजल लेने हेतु कछला घाट जा रहा था ।रास्ते में वह लोग आराम करने के लिए रुके हुए थे अंकित हाईवे किनारे लेटा हुआ था तभी उसको दूसरे जतथे के एक ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया । इस हादसे से करीब डेढ़ घंटे तक हाइवे पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान मारपीट में 6 कांवरिया घायल हो गए हैं जिन्हें पुलिस के द्वारा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है पुलिस उक्त घटना की जांच कर रही है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close