तीज की चहक संस्कृति की महक

Notification

×

All labels

All Category

All labels

तीज की चहक संस्कृति की महक

Friday, July 25, 2025 | July 25, 2025 Last Updated 2025-07-25T12:49:56Z
    Share
🌿 तीज की चहक संस्कृति की महक !
जब महिलाये ख़ुद के लिए मंच सजाय तो हर पल ख़ास बन जाता है
चंदौसी में महिला सशक्तिकरण के साथ सजी तीज महोत्सव की छटा
जायंट्स ग्रुप ऑफ़ वूमेन पावर एवं वूमेन प्राइड का महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा “तीज ग्लैमर गाला “का भव्य आयोजन।
“तीज है त्यौहार सौंदर्य, श्रृंगार और समर्पण का – नारी के सम्मान का प्रतीक”
इसी संदेश को आत्मसात करते हुए आज 25 जुलाई 2025 संजीवनी पैलेस, आज़ाद रोड चंदौसी पर जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फ़ेडरेशन 5 यूनिट-14 की जायंट्स ग्रुप ऑफ़ वूमेन पावर एवं वूमेन प्राइड ने मिलकर तीज महोत्सव पर “तीज ग्लैमर गाला “का भव्य आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष अतिथि जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं उनकी पत्नी द्वारा रिबन काटकर किया गया ।
दोनों ग्रुप के प्रेसिडेंट शुभा काग़ज़ी व अलका मंगल ने मुख्य अतिथियों स्पेशल कमेटी मेंबर डॉ. सुधा चौधरी जी, फ़ेडरेशन 5 के अध्यक्ष डॉ उमेश अग्रवाल जी उनकी पत्नी प्रोजेक्ट कोडिनेटर डॉ अनिता अग्रवाल जी , फ़ेडरेशन 5 के सचिव डॉ लव कुमार आर्य जी,वाइस प्रेसिडेंट अनु रस्तोगी जी, पी पी एफ कृष्ण अबतार जी, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सुभाष रुस्तगी जी एवं यूनिट डायरेक्टर क्षमा अग्रवाल जी , नूतन चौधरी जी ,रंजना शर्मा जी का पटका पहनकर अभिवादन किया ।

कार्यक्रम का कुशल संचालन नीतू अग्रवाल जी ने किया । 
तीज चेयर पर्सन नैना अग्रवाल व दोनों ग्रुप के डी ओ ए शुभ्रा अग्रवाल ,प्रीति अग्रवाल एब दोनों ग्रुप के डी ओ एफ स्वाति अग्रवाल , शिवानी अग्रवाल ने कार्यक्रम की हर गतिविधि पर बारीकी से निगरानी रखी।

🌸 कार्यक्रम की सबसे अनोखी बात रही 
महिलाओं को मिला लघु उद्योग का सुनहरा अवसर
महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करने वाला लघु उद्योग स्टॉल मेला लगाया गया ।मेले में 40 से अधिक 
स्टॉल्स स्थानीय और बाहर से आई महिलाओं द्वारा लगाए गए।इसमें सजावटी वस्तुएँ, हस्तशिल्प, हर्बल उत्पाद, राखियाँ, चूड़ियाँ, साड़ी-सूट, अचार-पापड़, घरेलू मसाले, हाथों से बनी मोमबत्ती , शिंगार का सामान,ज्वेलरी आदि के मनमोहक स्टॉल्स शामिल हुए ।हर स्टॉल में महिलाओं की मेहनत और रचनात्मकता की झलक देखने को मिली जिसने मेला देखने आई हर महिला को प्रभावित किया और खूब दिल खोल के शॉपिंग की। 

महिलाओ ने कहा कि यह मंच स्वरोजगार की प्रेरणा देने के साथ-साथ आर्थिक आत्मनिर्भरत की ओर कदम बढ़ाने का अवसर बनेगा ।

 कला, सौंदर्य और संस्कृति की प्रतियोगिताएँ

महोत्सव में मेहंदी, राखी और नेल आर्ट जैसे रचनात्मक कॉम्पिटीशन भी आयोजित किए गए, जिनकी दो श्रेणियाँ 12-18 वर्ष एवं 19 वर्ष से ऊपर।
बच्चों और महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया I विजेताओं का चयन निर्णायक डॉ संगीता गोयल जी के द्वारा किया गया।

सभी प्रविष्टियों का मूल्यांकन कर श्रेष्ठ प्रतिभाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। व भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिए गए ।

मनोरंजन और परंपरा का अनूठा संगम  

मेहंदी लगाने की विशेष व्यवस्था ने महिलाओं को तीज के पारंपरिक रंग में रंग दिया। महिलाएँ आकर्षक डिजाइन कि मेहदी अपने हाथों पर लगवाकर बहुत ही उत्साहित महसूस करा ।मेले में पारंपरिक झूले, लोक व्यंजन, सेल्फी प्वाइंट, हर कोना महिला ऊर्जा, हँसी और परंपरा से सजा था।

महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल:

लघु उद्योग के माध्यम से आत्मनिर्भरता को बढ़ावा
 महिला सशक्तिकरण और रचनात्मकता का उत्सव
संस्कृति, कला और व्यापार का सुंदर संगम

इस अवसर पर पूरे ग्रुप का एक साथ सहयोग , ने कार्यक्रम की शोभा को और भी बढ़ाया । क्रायक्रम में साधना, वंदना, प्रिएंसी निमिषा, काव्या पल्लवी, आंचल, राधिका, मानसी, नेहा, पूजा, , सुरभि, मोनिका, रीना, सिम्मी ज्योति, अंजलि सहित सभी सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति रही।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close