जींस के कारखाने में सिलेंडर लीक होने से लगी आग, बड़ी घटना होने से बची

Notification

×

All labels

All Category

All labels

जींस के कारखाने में सिलेंडर लीक होने से लगी आग, बड़ी घटना होने से बची

Friday, July 25, 2025 | July 25, 2025 Last Updated 2025-07-25T12:55:54Z
    Share
जींस के कारखाने में सिलेंडर लीक होने से लगी आग, बड़ी घटना होने से बची
बगरैन -  शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे कस्बा बगरैन में सिसईंया रोड स्थित आकिव अली सैयद के जींस के कारखाने में सिलेंडर लीक होने से आग लग गई।बता दें कि यह जींस का कारखाना बगरैन के अहमद खान के मकान में काफी समय चल रहा हैं।इसी मकान में बिरयानी बेचने वाला भी रहता है।जो आज सुबह चार बजे कारखाने की गैलरी में रसोई वाले सिलेंडर से बिरयानी बना रहा था। इतने में ही अचानक गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने से आग लग गई। तभी काफी शोर शरावा सुनकर आस पड़ोस के रहने वाले लोग आग बुझाने को दौड़े पड़ेऔर काफी मशक्कत के बाद 

आग पर काबू पाया जा सका। इसके बाद जब देखा गया तो जींस के कारखाने में बहार जाने के लिए तैयार रखी जींस पेंट, इन्वर्टर, चार बैटरा आदि हजारों रूपए का सामान जलकर राख हो गया। इसके साथ ही फिलहाल कोई भी जनहानि नहीं हुई।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close