आयोजित नव प्रवेशित विद्यार्थियों के संबोधन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
बहजोई महाविद्यालय बहजोई में गुरु जम्भेश्वर विश्विद्यालय, मुरादाबाद द्वारा आयोजित नव प्रवेशित विद्यार्थियों के संबोधन कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया। इस अवसर पर गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद के कुलपति प्रोफेसर सचिन माहेश्वरी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। प्रो. सचिन माहेश्वरी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह एक नई शुरुआत है –
एक नया संस्थान, नए विद्यार्थी और नए सपने। यह समय अपने लक्ष्य तय करने और उन्हें पाने के लिए पूरी निष्ठा और मेहनत से कार्य करने का है। उन्होंने कहा कि यह विश्वविद्यालय सिर्फ एक शैक्षणिक संस्था नहीं, बल्कि आपके व्यक्तित्व, सोच और भविष्य को संवारने का माध्यम है।
विद्यार्थियों को अपने सपनों को स्पष्ट रूप से पहचानने और उन्हें पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहने की प्रेरणा दी। सपनों को पूरा करने के लिए केवल इच्छा नहीं, बल्कि अनुशासन और समर्पण की आवश्यकता होती है। अगर आप हर दिन कुछ नया सीखने और खुद को बेहतर बनाने का संकल्प लें, तो सफलता निश्चित है।
कार्यक्रम में कुलपति महोदय ने विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें आत्म-विश्वास, समय प्रबंधन और नैतिक मूल्यों के साथ शिक्षा ग्रहण करने का संदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय और विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर है।
अंत में प्रो. माहेश्वरी ने सभी नवागत विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें आगामी शैक्षणिक यात्रा के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के गौरव कुमार,
नेमपाल सिंह, संजय कुमार, डॉ. बलवीर, पूजा शर्मा, दीप्ति रानी, मेघा मल्होत्रा, गीता रानी, प्रीति शर्मा, रामतीर्थ, भगवान सिंह चौहान, भुवनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।