डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उत्कृष्ट प्रसव सेवाओं के लिए दिए प्रशंसा पत्र

Notification

×

All labels

All Category

All labels

डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उत्कृष्ट प्रसव सेवाओं के लिए दिए प्रशंसा पत्र

Tuesday, July 29, 2025 | July 29, 2025 Last Updated 2025-07-29T15:01:58Z
    Share
डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उत्कृष्ट प्रसव सेवाओं के लिए दिए प्रशंसा पत्र
बदायूँ : 29 जुलाई। मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से राज्य स्तर से प्रसव इकाई के रुप में जनपद में चिन्हित किये गये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जनपद की 08 (ब्लाक सहसवान के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खितौरा, खण्डुआ एवं उचैती ब्लाक आसफपुर के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दबतौरी, ब्लाक समरेर के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गण्डाह एवं सादुल्लागंज, ब्लाक म्याऊं के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरा बरेला एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्तर्गत नगरीय प्रा०स्वा० केंद्र शहवाजपुर एवं सहसवान) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिकतम प्रसव सम्पादित कराने पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी अवनीश राय द्वारा संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात चिकित्सा अधीक्षक, स्टाफनर्स, एएनएम एवं आशा कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी आरसीएच, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी मण्डलीय यूनीसेफ प्रतिनिधि व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close