नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
तहसील फरीदपुर/ फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर बेसहारा जानवरों का इकट्ठा होकर घूमना किसी भी बड़े खतरे का संकेत देता है। आए दिन नेशनल हाईवे पर गाय , बैलों को तेज रफ्तार ट्रक ,बसों ने टक्कर मार दी या हाईवे पर चल रहे वाहनों के सामने अचानक से जानवरों के झुंड का आ जाने से गाड़ी में बैठी हुई सवारी की जान का खतरा बना रहता है।
अभी गत दिवस बुधवार को नेशनल हाईवे पर राधेलाल शुगर मिल के पास एक रोडवेज बस ने सड़क किनारे चल रही गाय को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहां पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक रोडवेज बस चालक ने हादसे के बाद बस को रोकना भी उचित नहीं समझा और ना ही पीछे मुड़कर देखा की गाय की हालत कैसी है घायल गाय तड़पती रही और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।
आसपास कोई भी गौशाला न होने के कारण भूख से बेहाल आवारा पशु नेशनल हाईवे के डिवाइडर पर घास चरने के लिए आ जाते हैं। इसी वजह से रोजाना आवारा पशु दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। आवारा पशुओं के झुंड हाईवे पर इकट्ठा होने पर जाम जैसे हालात उत्पन्न हो जाते हैं।
महान चालकों के द्वारा अपनी गाड़ियों से उतरकर पशुओं को रोड से हटाना पड़ता है तब जाकर उनको रास्ता मिल पाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार जब तक क्षेत्र में गौशालाएं नहीं बन जाती तब तक आवारा पशु और राहगीर दोनों ही असुरक्षित बने रहेंगे।