कानूनगो व लेखपालों पर आए दिन भ्रष्टाचार के लगते आए हैं, आरोप उसके बावजूद भी नहीं होती बदली।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कानूनगो व लेखपालों पर आए दिन भ्रष्टाचार के लगते आए हैं, आरोप उसके बावजूद भी नहीं होती बदली।

Tuesday, July 22, 2025 | July 22, 2025 Last Updated 2025-07-22T14:29:25Z
    Share
कानूनगो, व लेखपाल,से मिलकर दबंगों ने विधवा महिला की जमीन पर किया अवैध कब्जा।

 कानूनगो व लेखपालों पर आए दिन भ्रष्टाचार के लगते आए हैं, आरोप उसके बावजूद भी नहीं होती बदली।
सहसबान-एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ कड़े निर्देश देते नजर आते हैं, कि अगर किसी भू माफिया ने किसी गरीब की जमीन पर अवैध कब्जा किया तो उसको बक्सा नहीं जाएगा लेकिन सहसवान नगर में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को जमकर पलीता लगाया जा रहा है। आपको बता दें गुड्डू देवी, पत्नी स्वर्गीय चेतराम मोहल्ला जहांगीराबाद का आरोप है, 

कि हरि सिंह, व रघुवीर सिंह,ग्राम हरदतपुर कोतवाली सहसवान पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया है,वहीं महिला का आरोप है, कि हल्का लेखपाल मनोवर व कानूनगो उपरोक्त भूमि पर नपत के लिए गए थे नपत के दौरान खतौनी में जितना रकवा है, था उससे ज्यादा रकवे को नाप कर दे दिया गया। तब पीड़िता इसका विरोध किया तो इसी बात पर लेखपाल एवं कानूनगो आग बबूला हो गए और कहने लगे जितनी जमीन मिल रही है,

 उतनी रख लो वरना तुम्हारी पूरी जमीन पर हरि सिंह व रघुवीर सिंह को कब्जा कर दूंगा इन लोगों ने रुपया खर्च किया है। यदि तुम लोग रुपए खर्च करोगे तो तुम्हारी जमीन भी पूरी हो जाएगी जिसकी शिकायत पीड़िता ने तहसील में पहुंचकर

 एसडीएम से की लेकिन पीड़िता की कोई सुनवाई नहीं हो सकी वही दबंगों ने विधवा महिला की भूमि पर निर्माण कर अवैध कब्जा कर लिया। जिसको लेकर विधवा महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close