जीवन में सफलता के लिए छात्राएं करें अथक प्रयास : एडीजे
बदायूँ : 29 जुलाई। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुकम में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के निर्देशानुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा मंगलवार को ड्रग अवेयरनेस एड वेलनेस नैविगेश इकाई के अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिता एवं विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन ब्लूमिगडेल स्कूल, जनपद बदायूं में आयोजित किया गया।
शिविर का शुभारम्भ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं शिव कुमारी की अध्यक्षता में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में लवकुश प्रसाद, ड्रग इंस्पेक्टर के द्वारा ड्रग्स के बारे में एवं उससे हाने वाली समस्याओं के बारे में छात्र छात्राओं को अवगत कराया,
कषिष सक्सेना, असि. एल.ए.डी.सी. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं द्वारा अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित योजनाओं, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं के द्वारा प्रदत्त निःशुल्क विधिक सेवाओं,
विधिक साक्षरता व जागरूकता कैम्प के उद्देश्यों के बारे में बताया इसके अतिरिक्त उर्वशी के द्वारा भारतीय संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकारों एवं तीन नये भारतीय अपराधिक कानूनो के वारे में न्याय संहिता के कानून तथा उ0प्र0 शासन द्वारा संचालित विभिन्न टोल फ्री नं0 आदि के बारे विस्तारपूर्वक बताया।
इसी क्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिव कुमारी द्वारा अपने वक्तव्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में व उससे मिलने वाली विधिक सहायता के बारे में, मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में सोषल मीडिया के दुरूपयोग से बचने के उपाय एवं पॉक्सो एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम का संचालन, ब्लूमिगडेल स्कूल के अध्यापक सैफ उद्दीन द्वारा किया गया एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बदायूं का स्टाफ एवं पराविधिक स्वयं सेवकगण, जिला मिशन कोर्डिनेटर, छवि वैश्य, जिला प्रोबेशन कार्यालय की तरफ से संरक्षण अधिकारी रवि व ब्लूमिगडेल स्कूल के प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
-----