सम्भल वन विभाग द्वारा वन महोत्सव मनाया गया।
सम्भल वन विभाग सम्भल की सम्भल रेंज के अन्तर्गत आज दिनांक 03.07.2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र असमोली में वन महोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में अनुज कुमार, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र असमोली, प्रीती यादव, प्रभागीय वनाधिकारी, सम्भल वन विभाग, मनोज कुमार क्षेत्रीय वन अधिकारी, सम्भल रेंज अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र में आम,
आंवला, कदम्ब, चकरेसिया आदि का पौधों का रोपण किया गया। इसके साथ ही सन्तान जन्म के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के अन्तर्गत "एक पेड़ मर्मों के नाम पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र असमोली में प्रभागीय वनाधिकारी, सम्भल वन विभाग, सम्भल द्वारा रीना देवी पत्नी आकाश सिंह निवासी मालपुर मिलक जिला सम्भल, मिसकिन पत्नी मौहम्मद बाबू निवासी शतीरनपुर जिला सम्भल व कामनी पत्नी नसीम निवासी विलालपत जिला सम्भल को
एक-एक ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट व एक-एक फल की कोटरी व एक-एक सागौन का पौधा वितरित किया गया। और
सम्भल की चन्दौसी रेंज के अन्तर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज चन्दौसी में वन महोत्सव मनाया गया, जिसमें स्कूल की प्रधानाचार्य मेघा शर्मा व अन्य अध्यापकगण व छात्र-छात्रायें व प्रभात कुमार, क्षेत्रीय वन अधिकारी अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में गोष्ठी,
व्याख्यान व वृक्षारोपण कराया गया। इसके साथ ही सन्तान जन्म के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के अन्तर्गत "एक पेड़ मां के नाम पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चन्दौसी में संगीता पत्नी राहुल निवासी नवापुरा कैथल, नाजराबी पत्नी अरमान निवासी मई, प्रीति पत्नी राहुल निवासी शेरपुर निवासी वनियाखेड़ा, रूबी पत्नी सीटू निवासी पतरूहा,
कविता पत्नी विशाल सागर निवासी सीकरी को एक-एक ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट व एक-एक सागौन, बहेड़ा, शीशम का पौधा वितरित किया गया।तथा
गुन्नौर रेंज के अन्तर्गत डी०ए०वी इन्टर कालेज गुन्नौर व एन०पी० आर्य पब्लिक स्कूल गुन्नौर में वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कुमरपाल सिंह व अध्यापकगण व छात्र-छात्रायें व बृज मोहन क्षेत्रीय वन अधिकारी अपने स्टाफ के साथ उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता, रैली व पौधारोपण किया गया।
इसके साथ ही सन्तान जन्म के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के अन्तर्गत "एक पेड़ मां के नाम पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कमलेश पत्नी हंसराज निवासी तरफरी अब्दुल हई तहसील गुन्नौर व किरन पुत्र हरिओम निवासी कन्हुआ तहसील गुन्नौर को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट व एक-एक शीशम का पौधा वितरित किया गया