राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ में मनाया गया विश्व हेपेटाइटिस दिवस – “Hepatitis: Let’s Break it” थीम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बदायूँ, 28 जुलाई 2025 — राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “Hepatitis: Let’s Break it” रही, जिसके अंतर्गत हेपेटाइटिस की जानकारी, निदान, उपचार और रोकथाम पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. (डा.) अरुण कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा,
“हेपेटाइटिस एक गंभीर सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौती है, जो यदि समय रहते पहचाना और रोका न जाए तो गंभीर जटिलताओं का कारण बन सकता है। हमें इस बीमारी के प्रति समय पर जांच, नियमित टीकाकरण और जन-जागरूकता के माध्यम से समाज को सुरक्षित बनाने की दिशा में काम करना चाहिए।”
माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ओर से विभागाध्यक्ष डा0 वशिष्ठ मिश्रा, सहायक आचार्य डा0 मिद्त अली खान एवं डा0 निगार फातिमा ने हेपेटाइटिस के विभिन्न प्रकार, संक्रमण के मार्ग, नैदानिक महत्व, एवं उपचार विकल्पों पर व्याख्यान दिए। उन्होंने छात्रों को इस बीमारी के वैज्ञानिक पहलुओं से अवगत कराया और इसके खिलाफ ठोस रणनीतियों पर जोर दिया।
इस अवसर पर छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। पोस्टर प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं संवाद सत्र के माध्यम से उन्होंने अपनी रचनात्मकता और जागरूकता का परिचय दिया। विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
प्राचार्य डा0 अरुण कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि
“इस प्रकार की शैक्षणिक गतिविधियाँ छात्रों में समाजोपयोगी वैज्ञानिक सोच विकसित करने के साथ-साथ उन्हें जनस्वास्थ्य अभियानों का सक्रिय भागीदार बनाती हैं। माइक्रोबायोलॉजी विभाग की यह पहल अत्यंत प्रशंसनीय है।”
कार्यक्रम का समापन इस संकल्प के साथ हुआ कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग राष्ट्रीय हेपेटाइटिस उन्मूलन लक्ष्य (2030) की दिशा में निरंतर कार्य करता रहेगा और समय-समय पर इस प्रकार की जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।