*थाना उझानी पुलिस द्वारा ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाले 02 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजयेन्द्र द्विवदी एवं क्षेत्राधिकारी उझानी के पर्यवेक्षण तथा
प्रभारी निरीक्षक उझानी के कुशल नेतृत्व में थाना उझानी पुलिस द्वारा मु0अ0स0 342/25 धारा
303(2)/317(2)/3(5) BNS में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. राजेन्द्र पुत्र शिवप्रसाद निवासी पहाडगंज थाना इज्जतनगर जनपद बरेली 2. हरवीर पुत्र नन्हे निवासी अल्लापुर चमारी थाना उझानी जिला बदायूँ द्वारा एक अदद
ट्रेक्टर स्वराज 744 ट्रेक्टर नं0 UP 24/AX 9107 रंग नीला मय ट्राली के दिनांक 12/13.08.25 की रात्रि में चोरी किया था, अभियुक्तगण 1.राजेन्द्र 2. हरवीर उपरोक्त को मय ट्रैक्ट्रर ट्राली के साथ अब्दुल्लागंज की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।
घटनाक्रम - थाना उझानी पर पंजीकृत मु0अ0स0 342/25 धारा 303(2) BNS में वादी मुकदमा जैद खान पुत्र श्री समसुल खान निवासी ग्राम मानकपुर थाना उझानी जिला बदायूं के गौदाम से चोरी गये एक अदद ट्रेक्टर स्वराज 744 ट्रेक्टर नं0 UP 24/AX 9107 रंग नीला मय ट्राली दिनांक 12/13.08.25 की रात्रि में चोरी हो गया था ,
वास्ते तलाश माल मुल्जिमान व ट्रैक्टर की पतारसी, सुरागरसी पुलिस टीम क्षेत्र में मामूर थी कि मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 26.08.25 को अब्दुल्लागंज जाने वाले रास्ते से अभियुक्तगण 1. राजेन्द्र पुत्र शिवप्रसाद निवासी पहाडगंज थाना इज्जतनगर जनपद बरेली 2. हरवीर पुत्र नन्हे निवासी अल्लापुर चमारी थाना उझानी जिला बदायूँ को मय ट्रैक्ट्रर ट्राली के के गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. राजेन्द्र पुत्र शिवप्रसाद निवासी पहाडगंज थाना इज्जतनगर जनपद बरेली उम्र करीब 30 वर्ष
2. हरवीर पुत्र नन्हे निवासी अल्लापुर चमारी थाना उझानी जिला बदायूँ उम्र करीब 20 वर्ष
*बरामदगी का विवरण -- एक अदद ट्रेक्टर स्वराज 744 ट्रेक्टर नं0 UP 24/AX 9107 रंग नीला मय ट्राली
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1. उ0नि0 जुगमेन्द्र बालियान थाना उझानी बदायू ।
2. हे0का0 783 अजय कुमार थाना उझानी जनपद बदायूँ ।
3. का0 1047 अब्दुल कादिर थाना उझानी, बदायूँ ।
4. का0 126 प्रीतोष कुमार थाना उझानी बदायूँ
5. का0 755 निशान्त कुमार थाना उझानी बदायूँ