गणेश चतुर्थी शोभा यात्रा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर नगर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा।
फतेहगंज पूर्वी।
संवाददाता विनय अग्रवाल की रिपोर्ट
श्री गणेश चतुर्थी शोभा यात्रा समिति और बाल गणेश समिति द्वारा नगर में गणेश जी की भव्य और दिव्या शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जो की नगर के ललिता देवी मंदिर से भाजपा जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू होकर बाजार साहूकारा उत्तमगंज पश्चिम स्टेशन रोड होते हुए ललिता देवी मंदिर पर समाप्त हुई शोभा यात्रा में मनमोहक जातियां द्वारा भक्तों का मन मोह लिया गया
और भक्त गणपति बप्पा मोरया और मंगल मूर्ति मोरया के जयकारों पर से थिरकते नजर आए। शोभा यात्रा में गणेश जी पर जगह-जगह लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया और पूजा अर्चना की। लोगों ने जगह-जगह दही हांडी बांधकर यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह वर्णन करने के लिए लगाए जिसे भक्तों द्वारा सभी दहिहंदियों को बारी-बारी तोड़ा गया सभी भक्त गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ते रहे। झांकियां में मुख्य रूप से शिव तांडव डांस, मां काली डांस, बिहारी जी, राम सिया, राजा अग्रसेन शामिल थे।
आयोजन में मुख्य रूप से श्री गणेश चतुर्थी आयोजन समिति के संजीव शर्मा एडवोकेट, पंकज अग्रवाल ,अध्यक्ष संजय पाठक, पवन राज मिश्रा, यशपाल सिंह रामू ,महेश राठौर ,प्रमोद राठौड़ प्रमोद चक्रवर्ती, श्याम चक्रवर्ती, मयंक त्रिवेदी, रवि अग्रवाल वहीं बाल गणेश समिति के यश अग्रवाल,
पारित अग्रवाल, महेश अग्रवाल, ऋतिक अग्रवाल ,सुमंग अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, पर्व अग्रवाल, सुधांशु अग्रवाल, अंकित अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल बारिश अग्रवाल अनिल अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।