एसडीबी पब्लिक स्कूल में स्व0 याकेश मेमोरियल डे एवं फाउंडेशन डे कार्यक्रम आयोजित हुआ, मुख्य अतिथि बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य रहे!
बिसौली: सोमवार को एसडीबी पब्लिक स्कूल में स्व0 याकेश मेमोरियल डे एवं फाउंडेशन डे कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य रहे बिसौली विधायक आशुतोष मौर्य ने स्कूल के स्पोर्ट्स और
साइंस मॉडल प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए, तथा आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर शिक्षकगण सिम्मी, मुस्कान, मेघा, सईदा रिज़वी, प्रिया,
शिल्पी, कविता, सविता, पारुल, सौम्या, रचुल, प्रशांत, श्वेता, अन्नमोल, विष्णु आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रिंसिपल मीनू बत्रा, डायरेक्टर अखिलेश वार्ष्णेय एवं उनकी पत्नी आंचल वार्ष्णेय,
मैनेजर राजेश वार्ष्णेय तथा संस्थापक स्व. याकेश वार्ष्णेय की पत्नी आशु वार्ष्णेय भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन वाइस प्रिंसिपल शारदा बवेजा ने किया।