10 दिन से गायक युवती का थाना बॉस गांव पुलिस नहीं लगा पाई पता

Notification

×

All labels

All Category

All labels

10 दिन से गायक युवती का थाना बॉस गांव पुलिस नहीं लगा पाई पता

Wednesday, August 20, 2025 | August 20, 2025 Last Updated 2025-08-20T15:53:36Z
    Share
10 दिन से गायक युवती का थाना बॉस गांव पुलिस नहीं लगा पाई पता 

संवाददाता अनीता c चौधरी  की रिपोर्ट गोरखपुर

गोरखपुर : थाना बॉस गांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला गांव गजारी निवासी गोविंद पुत्री खुशबू अपने गांव में रहते थे,,, गांव गजारी का ही रहने वाला युवक दीपक खुशबू क़ो बहला फुसला कर लेकर चला गया है, 

परिबार वालो ने बताया की खुशबू अपना सूट सिलाने के लिए, भटोली के लिए गईं थी, और बही से दीपक खुशबू क़ो लेकर फरार हो गया, खुशबू के पिता क़ो जानकारी हुई तो नजदीकी थाना, बॉस गांव में शिकायत दर्ज कराई, 

जहाँ पुलिस से आश्वासन देते हुए, आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए कहा, लेकिन पुलिस ने 10 दिन बीत जाने के बाद भी, आरोपी के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है, और ना ही कोई अभी तक एक गिफ्तार हुआ है, पीड़ित पक्ष को पुलिस केवल आश्वासन ही दे रही है,
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close