13 अगस्त तक जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

13 अगस्त तक जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

Tuesday, August 5, 2025 | August 05, 2025 Last Updated 2025-08-05T10:53:13Z
    Share
13 अगस्त तक जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा के लिए करें ऑनलाइन आवेदन
बदायूं : 05 अगस्त। जवाहर नवोदय विद्यालय बदायूं के प्रभारी प्राचार्य भगत सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2026-27 में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। 

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को 13 अगस्त 2025 तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि योग्य उम्मीदवार निःशुल्क आवेदन हेतु वेबसाइट https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार को जनपद बदायूं का निवासी होना चाहिए तथा वह कक्षा 5 में बदायूं में ही अध्यनरत हो। उन्होंने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 12 तक मान्यता प्राप्त है। वर्तमान में कक्षा 6 से कक्षा 9 तक की कक्षाएं संचालित हैं। 

जवाहर नवोदय विद्यालय ब्लॉक बिसौली के सीकरी में स्थित है जो कि करीब 20 से 25 एकड़ में फैला हुआ है, इसमें विभिन्न सुविधाएं दी गई हैं।

उन्होंने बताया कि विद्यालय में प्रवेश पाने वाले छात्र-छात्राओं को बोर्डिंग, फीडिंग व हॉस्टल आदि की सभी सुविधाएं निःशुल्क दी जाती हैं तथा जवाहर नवोदय विद्यालय से पास-आउट हुए छात्र-छात्राएं आज बड़े-बड़े प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हैं।
----
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close