प्रेस नोट - दिनांकः 25.08.2025
> वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा द्वितीय अन्तर जनपदीय कबड्डी कलस्टर (महिला/पुरुष), कबड्डी जिमनास्टिक, फेसिंग, खोखो प्रतियोगिता वर्ष 2025 का किया गया समापन, विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार/शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए दी गयी उज्ज्वल भविष्य़ की शुभकामना —
आज दिनांक 25.08.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बदायूँ के परेड ग्राउण्ड में द्वितीय अन्तर जनपदीय कबड्डी कलस्टर (महिला/पुरुष), कबड्डी, जिमनास्टिक, फेसिंग, खोखो प्रतियोगिता वर्ष – 2025 के तीसरे व अन्तिम दिन मुख्य अतिथि डॉ0 बृजेश कुमार सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा प्रतियोगिता का समापन किया गया।
प्रतियोगिता में बरेली जोन के कुल 09 जनपदों (बरेली, बदायूँ, शाहजहाँपुर, पीलीभीत, सम्भल, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर) की टीमों के लगभग 180 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा सभी जनपदों की टीमों के सदस्यों को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं
दी गयी तथा विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में विजेता एवं उप-विजेता टीमों को शील्ड/पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता के समापन पर डॉ0 ह्रदेश कठेरिया अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, श्री विजयेन्द्र द्विवेदी अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री रजनीश कुमार उपाध्याय क्षेत्राधिकारी नगर, डॉ0 देवेन्द्र कुमार क्षेत्राधिकारी लाइन/उझानी,
संजीव कुमार क्षेत्राधिकारी बिल्सी, के0के0 तिवारी क्षेत्राधिकारी दातागंज, श्री इन्द्रजीत सिंह प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहें । प्रतियोगिता का संचालन इन्द्रजीत सिंह प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन्स बदायूँ के द्वारा किया गया । प्रतियोगिता के परिणाम निम्न प्रकार रहेः-
कबड्डी पुरूष वर्ग
दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जनपद पीलीभीत व जनपद मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें जनपद पीलीभीत 34-20 से विजयी रहा। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जनपद बदायूँ 35 अंको के साथ प्रथम स्थान व जनपद पीलीभीत 25 अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहा ।
कबड्डी महिला वर्ग
फाइनल मुकाबले में जनपद शाहजहाँपुर ने 34-17 से जनपद बदायूँ को मात दे कर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
खो-खो पुरूष वर्ग
फाइनल मुकाबले में जनपद बदायूँ ने जनपद पीलीभीत को 26-24 से मात देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिमनास्टिक
फाइनल मुकाबले में जनपद बदायूँ 24 अंको के साथ प्रथम स्थान व जनपद बिजनौर 19 अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहा ।
प्रतियोगिता में निर्णायक गणों के रूप में श्री अमित रिछारिया जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्री रामदास यादव एन0आई0एस0, श्री ब्रजेश कुमार एन0आई0एस, श्री मधुकर महेन्द्र मुर्मू एन0आई0एस, श्री वरूण प्रताप सिंह एन0आई0एस एवं श्री रामअवतार बेसिक शिक्षा पी0टी0आई0 का विशेष योगदान रहा, जो निर्विवाद रूप से निर्णय कर प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोगी रहे।