मिलक पुलिस ने एक नफर वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा क्षेत्राधिकारी मिलक जनपद रामपुर के कुशल पर्यवेक्षण में तथा मुझ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे कोतवाली मिलक पुलिस द्वारा दिनांक 16.08.2025 को 01 नफर वारण्टी अभियुक्त रामबहादुर पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम रेवङी कला
थाना मिलक जनपद रामपुर मो0न0 9690557815 आधार न0 630502908607 सम्बन्धित बाद संख्या 1846/15 धारा 356 भादवि मुअ0स0 295/2004 चालानी थाना
मिलक जनपद रामपुर सम्बन्धित माननीय न्यायालय ए0सी0जे0-एसडी -2 रामपुर को मस्कन से गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायाल रामपुर भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरण
रामबहादुर पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम रेवङी कला थाना मिलक जनपद रामपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम के नाम
1. उ0नि0 श्री विनोद कुमार यादव
2. हे0का0 301 विनोद कुमार
3. का0 1699 विनोद कुमार