अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस पर सघन एड्स जागरूकता अभियान आयोजित
बदायूँ : 25 अगस्त। सोमवार को केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज टिकट गंज एवं राजकीय इंटर कॉलेज बदायूँ में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में सघन एड्स जागरूकता अभियान के सफल संचालन हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या डॉ. अमलेश एवं प्राचार्य गुल नवाज़ आलम द्वारा की गई।
गोष्ठी में जिला कार्यक्रम अधिकारी (एड्स) डॉ. विनेश कुमार ने विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स के फैलने के चार प्रमुख कारणों असुरक्षित यौन सम्बन्ध, एचआईवी ग्रस्त महिला से जन्मे बच्चे, संक्रमित व्यक्ति का रक्त दूसरे को चढ़ाना तथा संक्रमित सिरिंज से इंजेक्शन लगानेकृके बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से सुरक्षित जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सुषमा सिंह (काउंसलर) ने कहा कि यदि कोई महिला एचआईवी संक्रमित है तो उसका प्रसव चिकित्सकीय देखरेख में ही होना चाहिए। उन्होंने एसटीआई (यौन जनित संक्रमण) की संपूर्ण जानकारी देते हुए उपस्थित सभी को जागरूक किया। शनि दूबे, प्रोग्राम मैनेजर लोक स्मृति सेवा संस्थान ने कहा कि सही जानकारी ही सही बचाव है।
उन्होंने अपनी संस्था द्वारा उच्च जोखिम समूह जैसेकृएफएसडब्ल्यू, एमएसएम एवं ड्रग यूजर्सकृमें चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी, जिनका उद्देश्य एचआईवी/एड्स की रोकथाम, जांच, बचाव एवं इलाज के प्रति जनजागरूकता फैलाना है।
इसके अतिरिक्त सुदेश सक्सेना (डीपीटीसी/एसटीएस) ने बताया कि एचआईवी/एड्स से पीड़ित मरीजों में टीबी का खतरा सबसे अधिक रहता है, इसलिए सभी एचआईवी संक्रमित मरीजों की समय-समय पर टीबी जांच अनिवार्य है।
कार्यक्रम का संचालन रोहित सक्सेना (एसएसके प्रोग्राम मैनेजर) एवं आकाश सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका हेमा मेहता, शालिनी सिंह, कविता रस्तोगी तथा अन्य शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।
----