आई0जी0आर0एस0 समीक्षा गोष्ठी
दिनांक 25/08/2025 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर, विजयेन्द्र द्विवेदी द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन सभागार, बदायूँ में आईजीआरएस शाखा एवं थानों पर नियुक्त आईजीआरएस नोडल अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ समीक्षा गोष्ठी आयोजित कर शासन की मंशा के अनुरुप जनशिकायतों को प्राथमिकता देते हुए
आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयवद्ध निस्तारण करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में आवेदकों द्वारा दिये गये फीडबैक पर गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त गोष्ठी में प्रभारी आईजीआरएस शाखा निरीक्षक ऋषिपाल सिंह, निरीक्षक श्री अशोक काम्बोज, उ0नि0 आकाश तोमर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।