सरकारी तालाब की भूमि पर कूड़ा फेंकने से बढ़ा जनस्वास्थ्य संकट, मोहल्लावासियों ने अधिकारीयों से लगाई गुहार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सरकारी तालाब की भूमि पर कूड़ा फेंकने से बढ़ा जनस्वास्थ्य संकट, मोहल्लावासियों ने अधिकारीयों से लगाई गुहार

Monday, August 18, 2025 | August 18, 2025 Last Updated 2025-08-18T14:46:36Z
    Share
सरकारी तालाब की भूमि पर कूड़ा फेंकने से बढ़ा जनस्वास्थ्य संकट, मोहल्लावासियों ने अधिकारीयों से लगाई गुहार
नगर के मोहल्ला नसीराबाद, वार्ड संख्या 11 के निवासियों ने सरकारी तालाब की जमीन पर कूड़ा-कचरा फेंके जाने और स्वास्थ्य संकट को लेकर संबंधित अधिकारियों से साफ सफाई कराई जाने की गुहार लगाई जिम्मेदार अधिकारी सुनने को नहीं हो रहे हैं बिल्कुल भी तैयार।

*मिलक।* नगर के मोहल्ला नसीराबाद वार्ड संख्या 11 के स्थानीय लोगों का कहना है कि स्व. डॉ. नरेश यादव के भवन के समीप स्थित उक्त भूमि राजस्व अभिलेखों में तालाब के रूप में दर्ज है। जिसके बावजूद वहां लगातार कूड़ा कचरा फेंका जा रहा है जिससे पूरे इलाके में गंदगी और बदबू फैल रही है, और मलेरिया, डेंगू, टायफाइड, टीबी जैसी बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। 

निवासियों ने बताया कि वर्ष 2020 से अब तक इस मामले में कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायतें की गईं, लेकिन कोई भी अधिकारी सुनने के लिए तैयार नहीं है नगर पालिका से भी स्थानीय लोगों ने साफ सफाई कराए जाने की मांग की है। मोहल्लावासियों ने अधिकारियों से विशेष सफाई अभियान चलाने की भी अपील की ताकि क्षेत्र को संक्रामक बीमारियों से बचाया जा सके। स्थानीय लोगों का कहना है 

कि यह मामला केवल कूड़ा करकट की सफाई तक सीमित नहीं रहा। बल्कि अब यह जनस्वास्थ्य और प्रशासनिक जवाबदेही का एक गंभीर विषय बन चुका है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close