कृष्ण ने तोड़ा इंद्र का अहंकार, भगवान ने छन अंगुली पर उठाया गोवर्धन पर्वत
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
फतेहगंज पूर्वी - नगर के मोहल्ला साहूकारा स्थित राधा रमण नया मंदिर ट्रस्ट पर चल रही भागवत कथा में चौथे दिन कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया गया।पंचम दिन आज सोमवार को काशी से आये भागवत कथा व्यास आचार्य विष्णु चित्त आचार्य द्वारा आज गिरिराज भगवान की कथा सुनाई।आचार्य विष्णु चित्त द्वारा बताया गया कि कैसे कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को छनु ऊँगली पर उठाकर इंद्र के अहंकार को तोड़ा और भारी बर्षा से गाँव बालों को बचाया।कथा व्यास द्वारा भगवान श्री कृष्णा के अवतार से पहले ऋषि मुनियों और देवताओं द्वारा नारायण की तपस्या करने का बहुत ही मनोहर वर्णन किया गया।वहीं भक्तों ने गिरिराज भगवान की पूजा अर्चना की।कथा के दौरान समस्त भागवत कथा प्रेमी श्रद्धालु भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे।वहीं रात्रि 10:00 बजे कथा का विश्राम किया गया।आरती के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। आपको बताते चलें कि नगर में नवनिर्मित मंदिर में पिछले पांच दिनों से भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। मुख्य आयोजक विश्व मोहन अग्रवाल ने बताया कि पूर्ण आहुति 21 अगस्त दिन बृहस्पतिवार को होगी।इस समय नगर फतेहगंज पूर्वी में भक्ति भाव की लहर चल रही है।