कृपया हप्पू गांव विकास से वंचित, ज़िम्मेदार बेख़बर
मिलक। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने कृपया हप्पू गांव में पहुंच कर विकास कार्यों की हक़ीक़त जानी और ग्रामवासियों के साथ गांव का भ्रमण किया तो पाया कि गांव में जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह से खस्ता हाल है, गांव के अंदर कई रास्ते गंदगी से पटे पड़े हैं, स्मार्ट आंगनवाड़ी केन्द्र का हाल नाज़ुक है,
प्राथमिक विद्यालय में पीने के पानी की व्यवस्था भंग है, शौचालय की स्थिति देखी नहीं जा सकती है। यह भी कहने में भी कोई गुरेज नहीं है कि यह गांव विकास से कोसों दूर है। लेकिन जिम्मेदारों की निगाह इस गांव पर बिल्कुल भी नहीं है।
आज इसी सम्बन्ध में गांव में एक बैठक की गई और एक ज्ञापन तैयार किया गया। जिसमें अति शीघ्र गांव में विकास कार्य कराने का आग्रह किया गया है। मौके पर पहुंचे जगरूप सिंह सहायक विकास अधिकारी मिलक को ज्ञापन सौंपा गया
है। इस मौके पर विशाल दुबे, दीनदयाल मौर्य, अरुण मौर्य, शेर सिंह यादव, सूर्य प्रकाश यादव, गंगाराम, तोताराम, प्रमोद, सोहन सिंह, अतर सिंह, राकेश, उत्तम सिंह, सुभाष, अशोक, संतोष, कुमर पाल, अरविन्द, ओमदत्त, प्रताप सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।।