सहसवान विकासखंड सहसवान सभागार में एल एस डी जी अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख पति विक्रांत यादव, खंड विकास अधिकारी सहसवान सतीश कुमार सैनी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नीरज कुमार सिंह और प्रधान संघ के अध्यक्ष भगवानदाश शाक्य के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया कार्यशाला में पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स के संबंध में 9 थीम पर विस्तार से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला में ग्राम प्रधान , ग्राम पंचायत सचिव,पंचायत सहायक और संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
› सहसवान
सहसवान विकासखंड सहसवान सभागार में एल एस डी जी अंतर्गत पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
CLOSE ADS
CLOSE ADS