किसानों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करें अधिकारी : सीडीओ
बदायूँ : 20 अगस्त। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में कृषकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को किसानों से प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने समस्त किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया तथा अपील की कि समस्त किसान फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा ले। गुलड़िया निवासी किसान चिंरजीव सिंह द्वारा गन्ना भुगतान की समस्या रखी जिस सम्बन्ध में जिला गन्ना अधिकारी के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि किसानों के गन्ना का रूका भुगतान जल्दी-जल्दी करा दिया जायेगा।
कृषक देवराज सिंह ने जनपद में यूरिया व डी0ए0पी0 की जानकारी चाही जिसके सम्बन्ध में जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की जनपद में किसी भी प्रकार के उर्वरक की कमी नहीं है, आलू की बुबाई के लिए डी0ए0पी0 समय से पहले उपलब्ध करा दी जायेगी।
विकास खण्ड़ दहगवॉ में पशुओं के गला घोटू, मुहॅ पक्का, खुरपका के टीकाकरण की समस्या रखी जिस सम्बन्ध में पशुपालन विभाग के प्रतिनिधि डा0 अब्दुल रहीम द्वारा अवगत कराया की गला घोटू व मुहॅ पक्का खुरपका की बीमारी का टीकाकरण किसानों के घर-घर जाकर पशुओं को निःशुल्क अभियान चलाकर किया जा रहा है।
उप कृषि निदेशक द्वारा किसान दिवस में उपस्थित अधिकारियों एवं किसानों का आभार व्यक्त करते हुए किसान दिवस के समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर बैक, कृषि, ऊर्जा, सिंचाई, मत्स्य, नलकूप, गन्ना एवं उद्यान विभाग आदि से जुड़े हुए समस्त सम्बंधित अधिकारी व किसान उपस्थित रहे।
-----