पी.एम.श्री कंपोजिट विद्यालय आटा में बच्चों के लिए मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया ।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पी.एम.श्री कंपोजिट विद्यालय आटा में बच्चों के लिए मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया ।

Tuesday, August 19, 2025 | August 19, 2025 Last Updated 2025-08-19T16:37:32Z
    Share
पी.एम.श्री कंपोजिट विद्यालय आटा में बच्चों के लिए मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया ।

आज दिनांक -19 अगस्त 2025 को पी.एम.श्री कंपोजिट विद्यालय आटा में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की प्रेरणा से सम्राट हॉस्पिटल चन्दौसी के सुविख्यात समाजसेवी युवा डॉक्टर शेखर वार्ष्णेय एमबीबीएस, एमएस, एफ आईएजीईएस लेपरोस्कोपिक सर्जन एवं आंखों के सुप्रसिद्ध, युवा डॉक्टर रोहित वार्ष्णेय ऑप्थेल्मोलॉजिस्ट द्वारा विद्यालय में अध्यनरत सभी बच्चों के लिए मेडिकल हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया । बच्चों की विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों का परीक्षण कर मौके पर ही बच्चों को , जो मलेरिया ,टाइफाइड, बुखार ,डेंगू ,जुकाम ,खांसी, आंखों में खुजली आदि बीमारियों से पीड़ित थे , उनको डॉक्टर्स की टीम द्वारा दवाइयों के पैकेट, ट्यूब मल्लम, सीरप , आई ड्रॉप आदि दवाइयां निःशुल्क वितरित की गईं । 

उनके द्वारा आज विद्यालय में अध्यनरत बच्चों में से 455 बच्चों का मेडिकल परीक्षण किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चयनिका द्वारा जिलाधिकारी एवं डॉ शेखर वार्ष्णेय का आभार प्रकट किया। कैंप में समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close