जिला बदायूँ तहसील सहसवान ग्राम बीरसाहनगला में बाढ़ का भारी सैलाव
संवाददाता प्रदीप यादव जरीफ नगर
गाँव बीरसाहनगला में बाढ़ का भारी सैलाब आ चुका है जिससे लोगों का काफी नुकसान हुआ है जिसके कारण गाँव के लोगों ने बाधं पर जुग्गी डाल कर रह रहे है अपने पशुओं को भी बाधं पर ले आऐ हैं गाँव में पानी घुसने के कारण लोगों का अनाज भी बचाना मुसकिल है जिससे लोगों की परेशानी बड़ती जा रही है लोगों का कहना है कि आज से पंद्रह साल पहले भी यही हाल था