जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में किसान यूनियन के साथ वार्ता एवं किसान दिवस का आयोजन किया गया। कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में किसान यूनियन के साथ वार्ता एवं किसान दिवस का आयोजन किया गया।
किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह द्वारा जनपद में खाद की पर्याप्त उपलब्धता पर जिलाधिकारी की सराहना की तथा ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा प्राइवेट कर्मी रखे जाने की समस्या को रखा
जिसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अंश निर्धारण में आ रही समस्या को भी रखा गया जिसके संबंध में संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम वार कितने गाटा के अंश निर्धारित नहीं हैं उनकी सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
अंश निर्धारण में जिस लेखपाल या संबंधित अधिकारी द्वारा त्रुटि की गयी है उसपर कार्यवाही करने के लिए भी निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व चौपाल भी लगायी जाएं। नहर से संबंधित बिन्दु पर भी किसानों द्वारा चर्चा की गयी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गृह ग्राम पंचायत का बीएलओ न बने इसको लेकर भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को आवश्यक
दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जैविक कृषि को बढ़ावा दिये जाने के संबंध में किसानों को जागरूक करने की किसान यूनियन के प्रतिनिधियों से अपील की तथा किसान गायों को घर पर ही रखें उसके लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विद्युत का फिक्स बिल आना एवं मीटर खराब के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। किसानों द्वारा महावा नदी के जीर्णोद्धार के रखे गये बिन्दु पर जिलाधिकारी ने वर्षा के बाद कार्य पुनः प्रारम्भ कराने के विषय में जानकारी दी।
वारिसान प्रमाणपत्र को लेकर भी दिशा निर्देशित किया। किसानों द्वारा रखे गये बिन्दु यारा फर्टिलाइजर का एक सेंटर जनपद में खुले उसको लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। किसानों द्वारा प्राप्त समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा कृषि उपनिदेशक को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक संबंधित विभाग को यह शिकायत भेजते हुए एक सप्ताह में किसानों की समस्याओं का निस्तारण कराते हुए आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
इसके उपरांत भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष रामकृष्ण गोस्वामी जी ने संविधान के अन्तर्गत अधिकार तथा कर्तव्यों के विषय में बताया उन्होंने कहा कि सभी को अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए तथा जब तक कर्तव्यों का पालन नहीं किया जाएगा तब तक कल्याण सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवतगीता कर्म करने की स्वतंत्रता देती है। स्वामी कृष्णानंद झा जी द्वारा भी भगवतगीता पर चर्चा की। इस अवसर पर अपर
जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा,उप जिलाधिकारी गुन्नौर वंदना मिश्रा, उप निदेशक कृषि अरुण कुमार त्रिपाठी, एआर कॉपरेटिव वीरेंद्र प्रकाश उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी प्रबोध मिश्रा एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग राजीव सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा किसान बंधु फूल सिंह,बुद्ध सेन, संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।