कलावती कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा को 01 दिन के लिये बनायी गयी अपर पुलिस अधीक्षक ।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कलावती कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा को 01 दिन के लिये बनायी गयी अपर पुलिस अधीक्षक ।

Tuesday, October 7, 2025 | October 07, 2025 Last Updated 2025-10-07T14:51:09Z
    Share
कलावती कन्या इंटर कॉलेज की कक्षा 10 की छात्रा को 01 दिन के लिये बनायी गयी अपर पुलिस अधीक्षक ।

         मिशन शक्ति अभियान-5.0 के अंतर्गत जनपद रामपुर में महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में विशेष पहल की गई । इसी क्रम में आज दिनांक

 07.10.2025 कलावती कन्या इंटर कॉलेज जनपद रामपुर की कक्षा 10 की छात्रा कु0 आयुषी को एक दिवस के लिए अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया । जहां छात्रा द्वारा जनसुनवाई में एक अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में जनता की समस्याओं को सुना गया । 

          इस दौरान ‘एक दिन के लिये अपर पुलिस अधीक्षक’ बनी छात्रा कु0 आयुषी ने सांकेतिक अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के रूप में अधिकारी के दायित्व को समझा और एक दिन के लिए इसका अनुभव प्राप्त किया एवं महिला मिशन शक्ति केन्द्र,

 थाना सिविल लाइन का निरीक्षण कर मिशन शक्ति की कार्यप्रणाली एवं उच्चाधिकारीगणों के आदेश-निर्देशों से अवगत कराते हुए अभिलेखों का निरीक्षण कराया गया । 
         इस प्रयास का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता एवं पुलिस कार्यप्रणाली की समझ विकसित करना है, ताकि वे समाज में सशक्त भूमिका निभा सकें । 


श्री विद्यासागर मिश्र, पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा छात्रा कु0 आयुषी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गयी ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close