रामपुर। आपको बता दें शहर के औद्योगिक क्षेत्र रोशन बाग में दिनांक 9 अक्टूबर 2025 दिन गुरुवार से 18 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार तक 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में रामपुर के सभी स्थानीय उत्पाद जैसे
जरी, पेजवर्क, चाकू, वायलिन, टोपी व पतंग आदि उत्पादों के स्टाल लगाए जा रहे हैं। इस मेले में प्रतिदिन शाम 4 बजे से शाम 6 तक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें दयावती मोदी स्कूल एवं अन्य स्कूलों के बच्चों द्वारा
नृत्य, गीत और नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे एवं दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को नरसिंह अवतार पर एक भव्य नाटक का भी आयोजन कराया जाएगा। इसके अलावा मेले में रामपुर हब्शी हलवा, चाट, आइसक्रीम, मुरादाबादी दाल आदि खान पान के स्टाइल भी लगे जाएंगे।