फतेहगंज पूर्वी पुलिस के द्वारा 315 बोर तमंचे सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

फतेहगंज पूर्वी पुलिस के द्वारा 315 बोर तमंचे सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Wednesday, October 8, 2025 | October 08, 2025 Last Updated 2025-10-08T15:46:12Z
    Share
फतेहगंज पूर्वी पुलिस के द्वारा 315 बोर तमंचे सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली 

बरेली /थाना फतेहगंज पूर्वी के उपनिरीक्षक हेमंत कुमार के द्वारा एक अभियुक्त को ग्राम नखी सिंधवा के पास 315 बोर नाजायज तमंचे एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।

उपनिरीक्षक हेमंत कुमार 7 अक्टूबर 2025 को अपने हमराही हेड कांस्टेबल मोहम्मद जमशेद, कांस्टेबल दीपक कुमार के साथ थाने से रवाना होकर ग्राम अमृता क्षेत्र में गस्त करते हुए जा रहे थे रास्ते में उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति हम लोगों को देखकर झाड़ियों में छिपने का प्रयास कर रहा है पास जाकर देखा तो उक्त व्यक्ति झाड़ियां में छिपा हुआ था हम लोगों के द्वारा उस व्यक्ति को झाड़ियां में दबोच लिया गया जानकारी लेने पर उसने अपना नाम सगीर उर्फ छंगा पुत्र बशीर निवासी मोहल्ला फर्रखपुर कस्बा एवं थाना फरीदपुर जनपद बरेली बताया। उसके बाद उप निरीक्षक के द्वारा तलाशी लेने के दौरान उसके पास एक तमंचा 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस 315 बोर के बरामद किए गए। पूछताछ में उसने बताया कि यह तमंचा उसने लगभग 2 वर्ष पहले फरीदपुर मेले में एक आदमी से लिया था जिसका वह नाम नहीं जानता है। 

उप निरीक्षक हेमंत कुमार के द्वारा उक्त व्यक्ति को पकड़ कर थाने लाया गया जहां उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 375/ 25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज किया गया। अभियुक्त का अपराधिक इतिहास दुराचारी एवं आर्म्स एक्ट के अंतर्गत थाना फरीदपुर जनपद बरेली में पहले से ही तीन मुकदमे पंजीकृत है।

अभियुक्त नहीं बताया उसके चार भाई हैं और वह 2018 19 में को कृषि के मुकदमे में जेल भी जा चुका है इस समय वर्तमान में मजदूरी का कार्य कर अपना जीवन यापन कर रहा है अपनी सुरक्षा की दृष्टि से उक्त तमंचा अपने साथ रखता है।

थाना फतेहगंज पूर्वी पुलिस के द्वारा मुजरिम पर विधिक कार्रवाई करते हुए आज न्यायालय फरीदपुर में पेश किया गया। जहां से उसको जेल भेज दियागया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close